किसान संचार संस्था के बारे में

किसान संचार संस्था का गठन भारतीय कम्पनी अधिनियम 1956 के तहत 15 मार्च 2012 को हुआ है I

किसान संचार ने अपने गठन के पश्चात सन 2012 से 31 मार्च 2022 तक कुल बीस लाख किसानों को अपनी सेवाओं के माध्यम से जोड़ा और लाभान्वित किया हैI

किसान संचार ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के साथ मिलाकर किसानों को उनके मोबाइल फोन पर वर्षा का पूर्वानुमान और हवा की गति और दिशा का पूर्वानुमान भेज कर किसानों को महत्वपूर्ण फैंसले लेने में मदद की है I

किसान संचार ने गत दस वर्षों में अन्तर्राष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं अनुसन्धान संस्थान मैक्सिको , कैब इंटरनेशनल , मिशिगन यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल फ़ूड पालिसी रिसर्च इंस्टिट्यूट , भारतीय मौसम विज्ञान विभाग , नाबार्ड , कैनरा बैंक , रीड इंडिया और विंगीफाई फाउंडेशन के साथ मिलाकर किसानों के हित में काम किया है

किसान संचार ने हरियाणा राज्य में पंचकुला जिले की रायपुर रानी में ग्वाला गद्दी संस्था के प्रांगण में किसानों में उद्यमिता विकास के उद्देश्य से किसान अकादमी की स्थापना की है जहाँ किसान कम्पनियों के निदेशकों और सदस्य शेयरहोल्डर्स के समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है

किसान संचार ने सन 2015 से 31 मार्च 2022 तक कुल 24 किसान प्रोड्यूसर कम्पनियों की मेंटरशिप की है सभी किसान कम्पनियां अच्छे से अपना कार्य कर रही हैं

Leave a comment