Student Film Festival 20 February 2023

जिला रोहतक के सांपला टाउन से कुलताना रोड पर रोहतक झज्जर की सीमा पर बहराना पिंड में स्थित है स्वामी नितानंद ग्लोबल रेजिडेंशियल स्कूल जहां बीस फरवरी दिन सोमवार को स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल (Student Film Festival) का आयोजन किया गया जहां छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई फसल अवशेष प्रबंध विषय पर फिल्में प्रदर्शित की गई।

पिछले साल किसान संचार ने हरियाणा के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं को ऐसे किसानों की खोज करने के लिए प्रोत्साहित किया जो अपने खेतों में फसल अवशेषों को आग नहीं लगाते हैं और फिर उनसे बातचीत करके उनके मनों को टटोलने का टास्क दिया गया।

छात्र छात्राओं ने सिरसा करनाल रोहतक झज्जर आदि जिलों के अपने अपने गांवों में जा कर गांव की चौपालों बैठकों में बात की और फिर उन्हें वहां से लीड्स मिली और फिर नवंबर दिसंबर के ठंडे महीनों में अपनी समझ बूझ का प्रयोग करके छोटी छोटी फिल्में बनाई।

जिसकी स्क्रिप्ट स्टोरी लाइन शूटिंग और प्रोडक्शन का सारा काम उन्होंने खुद किया और कहीं कहीं छात्र छात्राओं ने रोल प्ले करके भी फिल्में बनाई।

इकतीस दिसंबर की देर शाम जब मैं शोध यात्रा में था और गोगा जाहर वीर की जन्मस्थली ददरेवा पिंड में रुका हुआ था तो हॉटलाइन पर मेरे कार्यालय से संदेश प्राप्त हुआ कि लगभग 523 फिल्में कार्यालय में प्राप्त हो चुकी हैं।

तीस जनवरी को किसान अकादमी में नारसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से इंटर्नस ने एक माह की ट्रेनिंग के लिए ज्वाइन किया तो इन सभी फिल्मों का उन्होंने एक वैज्ञानिक टूल के आधार पर मूल्यांकन किया।

इसी मूल्यांकन के आधार पर निम्लिखित स्कूलों के 78 छात्र छात्राओं को चुना गया है जिन्हे इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चार मुख्याथिति बुलाए गए

Rajpal Makhni जी (पर्यावरणविद), Bhumika Sharma जी (रेडियो आर्टिस्ट), Sunit Dhawan जी (प्रिंसिपल कोरेस्पॉन्डेंट दी ट्रिब्यून रोहतक) और Shish Pal Hardu जी (शिक्षाविद् एवं नेचुरल फार्मर एडमिन खाओ ऑर्गेनिक पेज)

सभी स्कूल को उनके विजेता छात्र छात्राओं की सूची भेजी गई, सिरसा के छात्र छात्राएं श्री Sultan Singh Hardoo प्रिंसिपल सर्वपल्ली स्कूल एलेनाबाद जी के नेतृत्व में झज्जर पहुंचे और करनाल से इस कार्यक्रम में श्री Sharma Ram Bilas जी को संस्थागत रूप से आमंत्रित किया।

इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन मेरे बहुत पुराने अजीज साथी Manoj Gahlawat जी प्रिंसिपल स्वामी नितानंद ग्लोबल रेजिडेंशियल स्कूल बहराना झज्जर जी बड़े ही मनोयोग से किया।

Dr Ganesh Chandra Shrotriya जी

चेयरमैन किसान संचार

Leave a comment