किसान प्रोड्यूसर कम्पनी (FPO) प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर हेतु पंजीकरण

यदि आप किसान कम्पनी के सदस्य / डायरेक्टर हैं या आप किसी किसान कम्पनी का सदस्य बनने की सोच रहे हैं और आपको अभी यह नहीं पता है कि किसान कम्पनी को कैसे आगे बढ़ाया एवं चलाया जाता है तो आप किसान अकादमी द्वारा विशेष रूप से बनाये गए तीन  दिवसीय किसान प्रोड्यूसर कम्पनी (FPO) प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम  में भाग ले सकते हैं

यह कार्यक्रम किसान अकादमी जीरकपुर मोहाली पंजाब भारत में आयोजित किया जाएगाI

इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आपको तीन दिवस तक यहाँ रहकर पूर्ण मनोयोग से विभिन गतिविधियों में भाग लेना पड़ेगा तभी आप इस विषय की गंभीरता को समझ पाएंगेI

इस कार्यक्रम में निम्नलिखित विषय कवर किये जायेंगेI

क्रमांक विषय  
1किसान कम्पनी क्या होती है इसका गठन करके क्या हासिल किया जा सकता है ?
2किसे किसान कम्पनी का सदस्य बनना चाहिए और किसे नहीं बनना चाहिए ?
3किसान कम्पनी का गठन कैसे किया जाता है
4सदस्य किसानों को किसान कम्पनी से क्या लाभ हो सकते हैं?
5किसान कम्पनी में नए मेम्बर बनाने के लिए उन्हें क्या बताया जा सकता है?
6किसान कम्पनी को पहले तीन साल और फिर अगले पांच साल कैसे चलाया जाना चाहिए? 
7शेयर क्या होते हैं और इनका प्रबंधन कैसे किया जा सकता है ?
8बड़ी पूँजी एकत्र करने के क्या क्या तरीके हो सकते हैं ?
9किसान कम्पनी में ऐसी व्यवस्था कैसे विकसित की जाए कि वो अपने आप चले?
10किसान कम्पनी से आर्थिक सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है ?
11ऐसे कौन कौन से बिजनेस हैं जिन्हें किसान कम्पनी में बड़े आराम से किया जा सकता है ?
12बिजेनस प्लान कैसे विकसित किया जाता है और से सदस्य किसानों के आर्थिक सहयोग से कैसे कामयाब किया जा सकता है
13किसान कम्पनी की सालाना रिटर्न्स कौन कौन सी होती है और उन्हें कैसे भरवाया जा सकता है ?
14किसान कम्पनी से होने वाले लाभ को सदस्य किसानों में कैसे वितरित किया जा सकता है ?
15किसान कम्पनियों के बारे में ऐसी कौन कौन कौन सी गलतियाँ हैं जिनसे सीखा जा सकता है?

किसान अकादमी को किसान संचार संस्था के द्वारा गुरुकुल के सिद्दांत पर बनाया गया है इसमें रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने रहने खाने का कोई शुल्क नहीं है आप यदि चाहें तो पांच सौ रुपये प्रति दिन के हिसाब से सहयोग करके किसान अकादमी को चलते रहने में मदद कर सकते हैं 

इच्छुक किसान साथी नीचे दिए गए गूगल फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते हैं बीस प्रतिभागियों का बैच पूरा होने पर आपको एक हफ्ते पहले अग्रिम सूचना भेज कर प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया जायेगा

Leave a comment